Patna : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज शुक्रवार को मतदाता सूची(बिहार SIR) का संशोधित ड्राफ्ट जारी कर दिये जाने की खबर है. जानकारी दी गयी है कि यह सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है.
आयोग की सूची के अनुसार 65.64 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये हैं. हटाये गये लोगों में वे लोग शामिल हैं जो मृत हो चुके हैं, कहीं और स्थानांतरित हो गये हैं, या जिनके नाम डुप्लीकेट थे. आयोग की प्रक्रिया के बाद बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ से घटकर 7.24 करोड़ पर पहुंच गयी है.
पटना जिले से सर्वाधिक 3.95 लाख नाम कटे हैं. खबरों के अनुसार निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हटाई गयी सूचियों के साथ-साथ प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी भी मुहैया कराई है. जनता 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकती है. इसके बाद ही अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जायेगी.
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव आयोग की मतदाता सूची पर जारी विवाद को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर हल्ला बोला है. उन्होंने कहा, हम लोग बहुत दिनों से राजनीति में हैं, लेकिन यह पहली बार देख रहे हैं कि अदृश्य मतदाताओं के आधार पर चुनाव जीतने का दावा किया जा रहा है.
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रामाणिकता के साथ जानकारी दी है. उसमें कहा गया है कि लगभग 70 लाख ऐसे मतदाता हैं, जिनका कोई पता-ठिकाना नहीं है. रूडी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, क्या राहुल गांधी मानते हैं कि उनकी जीत अदृश्य मतदाताओं की वजह से होती है? कहा कि आयोग अच्छा काम कर रहा है. अगर आप कहते हैं कि वे मतदाता जीवित हैं, तो उन्हें ढूंढिए और पेश कीजिए. आरोप लगाना गलत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment