Search

राज्य के विकास के लिए अधूरे प्रोजेक्ट्स का पुनरुद्धार जरूरी: सीएम

  • धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स का पुनरुद्धार कर राज्य के विकास में योगदान देने का प्रयास किया जाए.

 

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कन्वेंशन सेंटर की उपयोगिता राज्य हित में सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस और व्यावहारिक कार्य योजना तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का लाभ आम लोगों को मिलना चाहिए.

 

अधूरे प्रोजेक्ट्स का पुनरुद्धार

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 में इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बाद में परियोजना को बीच में ही बंद कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधूरे प्रोजेक्ट्स का पुनरुद्धार कर राज्य के विकास में योगदान देने का प्रयास किया जाए.

 

निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ सूरज कुमार, जीएम राकेश नंदकुलियार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp