Search

भारत में हो रहे रिवॉल्यूशन, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में पीएम ने इनोवेटर्स को बताया अनुसंधान का कमांडर

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2022 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 कई मायने में बहुत महत्वपूर्ण है. आजादी के 100 वर्ष होने पर हमार देश कैसा होगा, इसे लेकर देश बड़े संकल्पों पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अब से कुछ दिन पहले ही हमने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं. अपने संबोधन में उन्होंने इनोवेटर्स को अनुसंधान का कमांडर बताया.

‘जय अनुसंधान’ का ध्वजवाहक बताया

प्रधानमंत्री ने इनोवेटर्स को नए संकल्पों की पूर्ति के लिए ‘जय अनुसंधान’ का ध्वजवाहक बताया. प्रधानमंत्री ने कहा, अमृत काल का ये 25 वर्ष का समय आपके लिए अभूतवूर्प संभावनाएं लेकर आया है. ये संभावनाएं और ये संकल्प सीधे-सीधे आपके करियर ग्रोथ से भी जुड़े हैं. अगले 25 वर्ष में आप युवाओं की सफलता, भारत की सफलता को तय करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 वर्षों में देश एक के बाद एक रिवॉल्यूशन करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- संवैधानिक">https://lagatar.in/if-you-buy-constitutional-institutions-how-will-you-be-able-to-buy-public-support-we-are-ready-hemant-soren/">संवैधानिक

संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? हम तैयार हैं : हेमंत सोरेन

भारत में हर तरफ रिवॉल्यूशन

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में आज इन्फ्रास्ट्रक्चर रिवॉल्यूशन हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में आज हेल्थ सेक्टर रिवॉल्यूशन, डिजिटल रिवॉल्यूशन, टेक्नोलॉजी रिवॉल्यूशन और टैलेंट रिवॉल्यूशन हो रहा है. भारत में इनोवेशन का कल्चर बढ़ाने के लिए हमें दो बातों पर निरंतर ध्यान देना होगा. इसके लिए सोशल सपोर्ट और इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट ज्यादा जरूरी है.

इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग बढ़ी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समाज में आज इनोवेशन एज ए प्रोफेशन की स्वीकार्यता बढ़ी है. ऐसे में हमें नए आईडियाज और ऑरिजनल थिंकिंग को भी स्वीकार करना होगा. रिसर्च और इनोवेशन को वे ऑफ वर्किंग से वे ऑफ लिविंग बनाना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, 21वीं सदी का आज का भारत अपने युवाओं पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है. इसी का नतीजा है कि आज इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग बढ़ गई है. पिछले 8 वर्षों में पेटेंट की संख्या कई गुना बढ़ गई है, यूनिकॉर्न की संख्या 100 के पार चली गई है.
इसे भी पढ़ें- केंद्र">https://lagatar.in/wicked-people-sitting-at-the-center-are-bringing-down-non-bjp-government-across-the-country-cm-k-chandrashekhar-rao/">केंद्र

में बैठे ‘दुष्ट’ लोग देशभर में गिरा रहे गैर बीजेपी सरकार : सीएम के चंद्रशेखर राव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp