NewDelh/Kolkata : आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या पीड़िता के पिता ने आज गुरुवार को दिल्ली में सीबीआई निदेशक से मुलाकात की. उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने सीबीआई निदेशक को सीबीआई की खोज और सीमा पाहुजा द्वारा दिये गये बयान के बारे में सब कुछ बताया है. उन्होंने हमें न्याय का आश्वासन दिया है. हमें उन पर भरोसा है. पिता ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक, स्थानीय आयुक्त, पूर्व आयुक्त मुख्य आरोपी हैं.
#WATCH | Delhi: On meeting with the CBI Director, RG Kar Medical College rape and murder victim’s father says, “We have told him (CBI Director) all about the finding of the CBI and the deposition given by Seema Pahuja. He has assured us of justice… We have faith in him… Our… pic.twitter.com/TA91LeacyB
— ANI (@ANI) February 27, 2025
बेटी के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया गया
पीड़िता के पिता ने कहा, हम उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने हमारी मदद नहीं की और मेरी बेटी के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया. हमें मेरी बेटी का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. इसके पीछे एक बड़ी साजिश है. हमें हमारी बेटी का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है, और यह जल्द ही सामने आयेगा. संदीप घोष को भी सजा दी जायेगी. पीड़िता के पिता ने कहा, कोलकाता पुलिस के पास पर्याप्त समय था, और उन्होंने जांच नहीं की, उन्होंने सबूत मिटा दिये.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3