Search

आरजी कर मेडिकल कॉलेज छात्रा हत्याकांड, भाजपा की नवान्न अभियान  रैली, बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज किया

Kolkata :  आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा का बलात्कार कर हत्या किये जाने का एक साल पूरा होने पर भाजपा ने कोलकाता में नवान्न अभियान  रैली निकाली. रैली में पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी,  भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल सहित अन्य शामिल हुए.

 

  

 

 

पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग पर  प्रदर्शनकारी राज्य सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे और पुलिस की चेतावनी के बावजूद रानी रासमोनी रोड से आगे विद्यासागर सेतु की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे.  अग्निमित्रा पॉल सहित अन्य प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस बैरिकेड्स लगाये थे.

 

 

प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स हटाने की. इस दौरान उनकी झड़प पुलिस से हो गयी. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा.    



विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी, बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल और अन्य बीजेपी विधायकों ने पार्क स्ट्रीट-जे एल नेहरू रोड क्रॉसिंग पर धरना दिया. अधिकारी का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें भाजपा नेता और आरजी कर केस की पीड़िता के माता-पिता भी शामिल हैं. 

 

 

इससे पूर्व अग्निमित्र पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं. एक साल हो गया है और अभी तक न्याय नहीं मिला है. कहा कि यह रैली ममता बनर्जी के खिलाफ है.  उन्होंने सारे सबूत मिटा दिये हैं. अग्निमित्र पॉल ने ममता से इस्तीफा मांगा. 

 


 सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी  विनीत कुमार गोयल (कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त) और डॉ. संदीप घोष (आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल) को बचा रही हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, अन्यथा, लोग 8 महीने बाद उनका सफाया कर देंगे.

 

 

 नवान्न अभियान रैली में शामिल भाजपा नेता अशोक डिंडा ने कहा कि  वो दिन दूर नहीं जब हम पुलिस को पीटेंगे.  उनकी खूब पिटाई होगी. कहा क एक बार भाजपा ऊपर से निर्देश दे दे, तो हम पुलिस को इतना पीटेंगे कि उन्हें ममता बनर्जी के पीछे छिपना पड़ेगा.

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp