Kolkata : आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा का बलात्कार कर हत्या किये जाने का एक साल पूरा होने पर भाजपा ने कोलकाता में नवान्न अभियान रैली निकाली. रैली में पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल सहित अन्य शामिल हुए.
#WATCH | Kolkata | West Bengal Police deploys lathi charge at protestors during the 'Nabanna Abhiyan' rally. The rally has been called to mark the one-year anniversary of the RG Kar Medical College rape and murder. pic.twitter.com/F3jtMFmXk3
— ANI (@ANI) August 9, 2025
#WATCH | Kolkata | West Bengal Assembly LoP Suvendu Adhikari says, "...She (Mamata Banerjee) is protecting Vineet Kumar Goyal (former Police Commissioner of Kolkata) and Dr Sandip Ghosh (former principal of RG Kar Medical College & Hospital)...She should resign; otherwise, the… https://t.co/4QOEvIVqR8 pic.twitter.com/U5NoghzVIJ
— ANI (@ANI) August 9, 2025
#WATCH | Kolkata | BJP MLA Agnimitra Paul and other protestors trying to remove the barricades set up by West Bengal police to contain them during the 'Nabanna Abhiyan' rally. pic.twitter.com/eZzeym5HI1
— ANI (@ANI) August 9, 2025
पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग पर प्रदर्शनकारी राज्य सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे और पुलिस की चेतावनी के बावजूद रानी रासमोनी रोड से आगे विद्यासागर सेतु की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. अग्निमित्रा पॉल सहित अन्य प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस बैरिकेड्स लगाये थे.
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स हटाने की. इस दौरान उनकी झड़प पुलिस से हो गयी. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी, बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल और अन्य बीजेपी विधायकों ने पार्क स्ट्रीट-जे एल नेहरू रोड क्रॉसिंग पर धरना दिया. अधिकारी का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें भाजपा नेता और आरजी कर केस की पीड़िता के माता-पिता भी शामिल हैं.
इससे पूर्व अग्निमित्र पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं. एक साल हो गया है और अभी तक न्याय नहीं मिला है. कहा कि यह रैली ममता बनर्जी के खिलाफ है. उन्होंने सारे सबूत मिटा दिये हैं. अग्निमित्र पॉल ने ममता से इस्तीफा मांगा.
सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी विनीत कुमार गोयल (कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त) और डॉ. संदीप घोष (आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल) को बचा रही हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, अन्यथा, लोग 8 महीने बाद उनका सफाया कर देंगे.
नवान्न अभियान रैली में शामिल भाजपा नेता अशोक डिंडा ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब हम पुलिस को पीटेंगे. उनकी खूब पिटाई होगी. कहा क एक बार भाजपा ऊपर से निर्देश दे दे, तो हम पुलिस को इतना पीटेंगे कि उन्हें ममता बनर्जी के पीछे छिपना पड़ेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment