Search

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया

Lagatardesk : सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी,जिसके बाद एक्ट्रेस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. यहां वे अपने परिवार के साथ स्पॉट हुईं .जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस अपने पिता और भाई के साथ नजर आ रही है. इस दौरान उन्होंन  हाथ जोड़कर कैमरा के सामने पोज दिया ,तो वहीं रिया सिंपल सूट पहने नजर आई
https://www.instagram.com/reel/DHk-Z2xttx5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DHk-Z2xttx5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

">  

रिया पर लगे थे कई आरोप

बता दें कि रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने, उन्हें ड्रग्स देने जैसे कई आरोप लगे थे.हालांकि, जब सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, तो उन्होंने कहा कि दिवंगत एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं.  

27 दिनों तक पुलिस हिरासत में रही थीं एक्ट्रेस

  सुशांत की मौत के बाद एक्टर के पिता ने पटना में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. यहां तक कि सुशांत की बहन ने भी रिया पर कई आरोप लगाए थे. एक्टर की बहन ने बताया था कि सुशांत ने मौत से कुछ समय पहले अपनी बहन को कॉल किया और बताया था कि रिया उनकी मेडिकल रिपोर्ट पब्लिक कर उन्हें पागल प्रूव करने की धमकियां देती हैं.      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp