थोक में कम, खुदरा में ज्यादा भाव
कृषि उत्पादन बाजार समिति के महासचिव विकास कंधवे ने बताया कि थोक मंडी में चावल के भाव 50 पैसे से एक रुपए चढ़े हैं. अनाज के थोक व्यापारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि नया चावल बाजार में आ गया है. लेकिन, ग्राहकों की ज्यादा मांग पुराना चावल है. इस कारण खुदरा दुकानदारों ने मूल्य में तेजी कर दी है. उसना मंसूरी 2300, उसना परवल 2450 से 2550, मिनी कट 3400 से 4000, कतरनी 2800 से 3500, गोविंद भोग 5200 से 6800, बासमती 8000 से 10500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बरवाअड्डा थोक मंडी में बिक रही है.परिवहन व्यय बढ़ने का असर
कोयलांचल में चावल की आपूर्ति पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा व एमपी से होती है. विकास कंधवे ने बताया कि बासमती चावल हरियाणा से आने के कारण 150 से 250 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है. कम दूरी यानी बंगाल से आने वाले मिनी कैट में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है. उन्होंने बताया कि परिवहन व्यय बढ़ जाने से दाम बढ़ जाता है. यह भी पढ़ें : जिले">https://lagatar.in/dhanbad-7-more-atal-mohalla-clinics-will-be-opened-in-the-district-the-poor-will-be-facilitated/">जिलेमें और 7 अटल मोहल्ला क्लिनिक खुलेंगे, गरीबों को होगी सुविधा [wpse_comments_template]

Leave a Comment