Washigton : अभी दो बैंक डूबे हैं…और भी डूबेंगे. रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में आयी सुनामी (US Bank Crisis) को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया है. साथ ही सलाह भी दी है. ट्वीट किया है कि सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक टूट गये और संकट तो अभी शुरू हो रहा है. ऐसे में G,S,BC खरीदो और अपना ध्यान रखो.
SILICON Valley Bank -SILVERGATE Bank-SIGNATURE Bank. They went WOKE and went BROKE. Crash and Crisis just starting. Pensions, IRAs, 401ks went WOKE going broke. Buy more G,S, BC. TAKE CARE.
— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) March 15, 2023
G मतलब गोल्ड या सोना
रॉबर्ट कियोसाकी के अनुसार बैंकों के डूबने के दौर में G मतलब गोल्ड या सोना.. S यानी सिल्वर या चांदी और BC मतलब बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी. उनका मानना है कि इन तीनों में किया गया निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है.
जान लें कि एक ओर जहां US में सिलिकॉन वैली, सिग्नेचर बैंक डूबे हैं, तो वहीं फर्स्ट रिपब्लिक समेत छह बैंक डूबने की कगार पर हैं.
यूरोप में क्रेडिट सुइस पर संकट के बादल छा गये हैं. Credit Suisse के डूबने की भविष्यवाणी करते हुए मशहूर किताब Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने बचाव के उपाय भी बताए हैं.
इसे भी पढ़ें : अफ्रीकी देश मलावी में तूफान Freddy ने मचाई भयंकर तबाही, 326 लोगों की मौत
लेहमैन ब्रदर्स के दिवालिया होने की भविष्यवाणी की थी
Robert Kiyosaki ने साल 2008 में सबसे पहले लेहमैन ब्रदर्स के दिवालिया होने की भविष्यवाणी की थी जो सच साबित हुआ था. इसके बाद अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया ने भयंकर आर्थिक मंदी का सामना किया था. अब उन्होंने यूरोप के क्रेडिट सुइस बैंक के डूबने की संभावना जताई है. हालांकि, स्विस नेशनल बैंक से मिली 50 अरब डॉलर से ज्यादा उधारी के चलते क्रेडिट सुइस की हालत में सुधार हुआ है. लेकिन, बैंक क्राइसिस के इस दौर में कियोसाकी ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.
Rich Dad poor Dad पर्सनल फाइनेंस की बेस्टसेलर बुक है
दुनियाभर में मशहूर और बेस्टसेलर पर्सनल फाइनेंस की बुक Rich Dad poor Dad (रिच डैड पुअर डैड) के लेखक Robert Kiyosaki ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर लोगों को सोशल मीडिया के जरिए आगाह करते रहते हैं. पहले भी वैश्विक वित्तीय संकट से पहले लोगों को क्या करना चाहिए, इस संदर्भ में उन्होंने अपनी राय जाहिर की है. रॉबर्ट कियोसाकी Financial Crisis से मुकाबले के लिए लोगों को फूड, बिटकॉइन और कीमती धातुओं को बचाकर रखने की सलाह दी है.
1997 में आयी थी रिच डैड पुअर डैड
वॉल स्ट्रीट के एनालिस्ट रॉबर्ट कियोसाकी अपनी बेस्टसेलिंग बुक Rich Dad poor Dad की लोकप्रियता से दुनियाभर में मशहूर हैं. साल 1997 में लिखी गई ये किताब आज भी खूब बिकने वाली बुक बनी हुई है.बता दें कि पर्सनल फाइनेंस की यह किताब 100 से ज्यादा देशों में 50 से अधिक भाषाओं में छप चुकी है. आमतौर पर कहा जाता है कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो इस किताब को एक बार जरूर पढ़ें. खबर है कि अब तक इस किताब की 5 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं.
[wpse_comments_template]