Search

अबीर गुलाल' पर बैन के बीच रिद्धि डोगरा ने कही बड़ी बात

  Lagatardsk : पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत में फिल्म `अबीर गुलाल` की रिलीज पर पाबंदी लगा दी गई है. फिल्म के बायकॉट की मांग उठ रही है. इस बीच इसी फिल्म में अहम रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ने आतंकी हमले पर रिएक्ट किया है. हाल ही में एक्ट्रस ने अपेन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि अच्छे मुसलमान आगे आएं और आतंकवादियों को बेदखल करें वह उन लोगों से रिश्ते तोड़ दें जो चुप रहते हैं. ">     क्योंकि बार-बार आतंक एक ही जगह से आ रहा है.` डोगरा ने आगे कहा `वह इंसानियत को बर्बाद कर रहे हैं. वह यकीन को बर्बाद कर रहे हैं. कश्मीर फल-फूल रहा था और सरकार भी यहां कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ कर रही थी .   लेकिन हम सबको पता है कि यह सब कौन नहीं चाहता है. यह मेरी निजी राय है, लेकिन अब मानवता के नाम पर राक्षसों के प्रति उदार होना बंद करने का समय आ गया है. भारत के लिए खड़े हों.   फवाद ने तोड़ी चुप्पी : अबीर गुलाल` के बायकॉट और इस आतंकी हमले के बाद पाक एक्टर फवाद खान ने चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने कहा- `पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ित लोगों के साथ हैं. इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-3-38-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" />   पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच `अबीर गुलाल` भारत में रिलीज नहीं होगी. फेडरेशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बयान जारी करते हुए कहा, `हम अबीर गुलाल को किसी भी हालत में इंडिया में रिलीज नहीं होने देंगे.अगर ये फिल्म भारत में रिलीज हुई तो मेकर्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp