Search

रिम्स : 370 सुरक्षाकर्मी व ट्रॉली मैन पैसे के लिए मोहताज, काम से हटाया, दो महीने का वेतन भी बकाया

  • बेरोजगारी के साथ आर्थिक तंगी के शिकार
Ranchi : रिम्स में आउटसोर्सिंग एजेंसी एवरेस्ट ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंट के माध्यम से काम करने वाले 370 सुरक्षाकर्मियों व ट्रॉलीमैन की सेवा फरवरी माह तक लिया गया. इसके बाद इन्हें काम से हटा कर होमगार्ड के जवानों के हाथ में सुरक्षा का कमान सौंप दिया गया. लंबे समय तक सेवा देने वाले ये सभी कर्मचारी एक झटके में बेरोजगार हो गए. नए काम की तलाश और रोटी की जुगाड़ इनके लिए चुनौती बनी हुई है. क्योंकि काम से हटाए जाने के चार महीने बाद भी इन्हें दो महीना (दिसंबर-जनवरी) का बकाया वेतन नहीं दिया गया है. सुरक्षाकर्मी का काम कर चुके इकबाल ने कहा कि बिना पैसा दिए ही काम से हटा दिया गया. एक तो नौकरी जाने की चिंता के बीच घर चलाने के लिए परिचित से कर्ज में पैसा लेना पड़ा.

नए निदेशक से उम्मीद

रिम्स में काम कर चुके गौरव पांडे ने कहा कि कई सुरक्षाकर्मियों ने डबल ड्यूटी की थी. इस लिहाज से समझें तो उनका चार महीने का पैसा बाकी है. दस हजार से लेकर 25 हजार तक कर्मचारियों का प्रबंधन पर बकाया है. अब रिम्स को नया प्रभारी निदेशक मिला है. एक बार फिर उम्मीद जगी है कि हमारा बाकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें – आरोप">https://lagatar.in/allegation-mukhiya-panchayat-sevak-je-and-vendor-together-made-illegal-withdrawal-of-20-lakhs/">आरोप

: मुखिया, पंचायत सेवक, जेई और वेंडर ने मिलकर की 20 लाख की अवैध निकासी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp