Ranchi : रिम्स में मैनपावर की कमी दूर करने के लिए अगले छह महीने में 418 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. फरवरी के दूसरे सप्ताह से फैकल्टी पदों के लिए इंटरव्यू शुरू होंगे. अब तक 350 से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जिनकी स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है. चयन समिति के चेयरपर्सन को फाइल भेजी गई है, उनके अनुमोदन के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
– डॉक्टरों के 150 पद
– नर्सों के 144 पद
– थर्ड व फोर्थ ग्रेड के 124 पद
रिम्स में स्टाफ की कमी
- पिछले 2-3 सालों में रिम्स के बेड 2200 तक बढ़ गए हैं, लेकिन स्टाफ की कमी बनी हुई है.
- लगभग 50% पद खाली हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.
- रिम्स में 600 नर्सें कार्यरत हैं, जबकि 1050 नर्सों की जरूरत है. 144 नर्सों की भर्ती होगी, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही जेएसएससी की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा.
- फोर्थ ग्रेड के 124 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया जारी है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3