Search

रिम्स : ब्लॉक सी में 15 क्वार्टर पर 8 लोगों ने कर रखा है अवैध कब्जा

Ranchi :  रिम्स में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिए बनाए गए क्वार्टरों में अधिकांश पर अवैध कब्जा है. ब्लॉक-सी में मात्र 4 लोग वैध रूप से रहते हैं. जिनके नाम से कुल 9 क्वार्टर आवंटित किए गए हैं. जबकि 8 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने 15 क्वार्टर पर कब्जा जमा कर रखा है. इनमें बसंता राम और राजा राम ने तीन-तीन क्वॉर्टर पर कब्जा जमा रखा है. बसंता रिम्स में किसी भी पद पर काम नहीं कर रहा है, जबकि राजा राम ठेला चालक है.

ब्लॉक- सी में मात्र 4 लोग वैध रूप से रह रहे हैं

ब्लॉक-सी के 24 क्वार्टर में मात्र 4 लोग वैध रूप से रह रहे हैं. जिनके नाम से 9 क्वार्टर आवंटित है. इनमें आशा देवी के नाम से क्वार्टर नंबर 23-24 का आवंटन किया गया है. यह रिम्स हॉस्टल की स्टॉफ हैं. जबकि ललन प्रजापति के नाम से क्वार्टर नंबर 20,21,22 आवंटित है. यह रिम्स के स्थाई कर्मचारी हैं. वहीं राजेश कुमार के नाम से क्वार्टर संख्या 17,18,19 का आवंटन किया गया है. ये भी रिम्स के स्थाई कर्मचारी हैं. जबकि अजय कुमार के नाम से 2018 के अप्रैल महीने में क्वार्टर नंबर 16 का आवंटन किया गया है. यह दैनिक कर्मी के रूप में काम कर रहे हैं.

ब्लॉक-सी के 15 क्वार्टर में 8 लोगों का अवैध कब्जा

  • बसंता राम: क्वार्टर संख्या-1,2,5 (रिम्स में कार्यरत नहीं है)
  • शांति देवी: क्वार्टर संख्या-3,4,6 (5 साल पहले रिम्स से रिटायर )
  • विष्णु महाली: क्वार्टर संख्या-7 (रिम्स में कार्यरत नहीं)
  • धर्मेंद्र राम: क्वार्टर संख्या-8(रिम्स में कार्यरत नहीं)
  • राजू राम: क्वार्टर संख्या-9-11 (रिम्स में कार्यरत नहीं)
  • पार्वती देवी: क्वार्टर संख्या-12 (रिम्स में कार्यरत नहीं)
  • राजा राम: क्वार्टर संख्या-13,14,15 (रिम्स में कार्यरत नहीं)
  • दशरथ: क्वॉर्टर संख्या:10 (आउटसोर्सिंग कर्मचारी)
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp