- 10 दिनों के अंदर नियुक्त किये जाएंगे नए आयुष्मान मित्र
- रिम्स के मेडिसिन, सर्जरी व नेत्र विभाग में भी आयुष्मान से इलाज शुरू
Ranchi: रिम्स में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के इलाज का दायरा बढ़ाने के लिए रिम्स लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में न्यूरो सर्जरी, सीटीवीएस, कार्डियोलॉजी के बाद अब मेडिसिन, सर्जरी और नेत्र रोग विभाग में भी आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज शुरू कर दिया गया है. रिम्स निदेशक ने दो दिन पूर्व सभी विभागों के एचओडी के साथ बैठक की थी.
इसे पढ़ें- कांके क्षेत्र में बढ़ गयी हैं सड़क दुर्घटनाएं, जल्द संज्ञान ले सड़क सुरक्षा समिति : चैंबर
बैठक के दौरान आयुष्मान योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा रोगियों को मिले इसके लिए सुझाव मांगे गए थे. ऐसे में बैठक के दौरान ये बातें सामने आई कि मेडिसिन, सर्जरी व आई डिपार्टमेंट में पेशेंट्स का फ्लो ज्यादा है. इसलिए शुरूआत में इन विभागों को योजना से जोड़ा गया. इसके बाद अन्य विभागों को भी योजना से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही निदेशक ने आयुष्मान के रिम्स नोडल पदाधिकारी को नया लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- डुमरी उपचुनाव : झारखंडी खतियानी मोर्चा ने आजसू पर उसके प्रत्याशी को हाईजैक करने का लगाया आरोप
20 नए आयुष्मान मित्रों की होगी नियुक्ति
इधर, निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में 6-7 आयुष्मान मित्र रिम्स के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं. लेकिन ज्यादा मरीजों को लाभ देने के लिए करीब 20 नए आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारी को 20 आयुष्मान मित्र की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा गया है. तीन दिन के भीतर विज्ञापन प्रकाशन और दस दिन के अंदर नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा गया है.
Leave a Reply