की मशहूर बेकन फैक्ट्री फाइलों में चल रही, मशीन भी कबाड़
बर्न वार्ड के खराब एसी को लेकर बाबूलाल कर चुके हैं ट्वीट
बर्न वार्ड की पड़ताल करने के बाद पता चला कि यहां लगे चार एसी काम नहीं कर रहे हैं. जबकि कुछ एसी चालू तो है, लेकिन ठंडी हवा नहीं मिल पाती है. इससे आग में झुलसे मरीजों को असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ रही है. अधिकारियों के चैंबर का तापमान तो 17 डिग्री में जरूर रहता है, लेकिन जिन्हें ठंडी हवा की जरूरत है, उस ओर प्रबंधन का ध्यान नहीं है. ऐसे में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्था पर नेता भी सवाल उठा रहे हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी अपने ट्विटर पर लिखा है कि अंकिता के पिता ने रिम्स के बर्न वार्ड की खराब एसी से परेशान होकर 600 रुपये में पंखा खरीदा था.खराब पड़े एसी की होगी मरम्मत
वहीं इस मामले पर रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि कुछ एसी खराब हैं, जिनकी मरम्मत की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाकी व्यवस्था ठीक है. इसे भी पढ़ें- एससी">https://lagatar.in/murumatu-vice-chairman-of-sc-commission-arrived-instructed-to-rehabilitate-the-dalit-families-of-the-victims/">एससीआयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे मुरूमातु, पीड़ित दलित परिवारों को पुनर्वासित करने का निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment