Search

रिम्सः ICU मरीजों के इलाज के लिए हर तरह की जांच अब सिर्फ 24 घंटे में

Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की ट्रॉमा लैब में मरीजों के लिए अब विभिन्न जांचों की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध करा दी गई है. यहां ग्लूकोज, लीवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, सीरम प्रोटीन, सीरम एल्बुमिन, लिपिड प्रोफाइल, आयरन प्रोफाइल, थायराइड प्रोफाइल, सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम और फास्फोरस जैसी रूटीन जांचें की जा रही हैं.

 

इसके अलावा, अमोनिया, मैग्नीशियम, कोर्टिसोल, लैक्टिक डिहाइड्रोजनेस, सी-आर-पी, प्रोकल्सिटोनिन, NT PRO BNP, D-Dimer और Troponin I जैसी इमरजेंसी जांचें भी 24 घंटे उपलब्ध होंगी, जिससे ICU और गंभीर मरीजों का इलाज आसान होगा.

 

ट्रॉमा लैब में अब कैंसर से संबंधित जांचें जैसे Beta HCG, CA-125 और CA 19-9 भी शुरू की गई हैं, जिससे मरीजों को स्क्रीनिंग में मदद मिलेगी. बाहर की तुलना में ये जांचें रिम्स में कम दाम पर अथवा निःशुल्क कराई जा सकेंगी. हीमोफीलिया और कोएग्युलेशन जांच, प्रोटीन C, प्रोटीन S, कम्प्लीट ब्लड काउंट, यूरिन रूटीन और माइक्रोस्कोपी जैसी सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध होंगी.

 

यह पहल रिम्स के डायरेक्टर डॉ राजकुमार, ट्रॉमा लैब नोडल अधिकारी डॉ पीके भट्टाचार्य, बायोकेमिस्ट्री ट्रॉमा लैब इंचार्ज डॉ साकेत वर्मा और पैथोलॉजी इंचार्ज डॉ पुष्पांजलि के प्रयासों से संभव हुई है. साथ ही, रिम्स में सेंट्रल लैब की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही यहां और नई जांचों की सुविधा उपलब्ध होगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp