Ranchi: रिम्स के पूर्व छात्र संगठन एसोसिएशन ऑफ आरएमसीएच और रिम्स एल्युमिनी (एआरआरए) द्वारा 3 दिसंबर को पुनर्मिलन – 24 का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में एआरआरए कार्यालय में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई. जिसमें पुनर्मिलन 24 के अध्यक्ष डॉ. जीवन कुमार मित्रा ने बताया कि यह एकदिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसमें संस्थान के नामश्रोत एवं प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, अपने संस्थान, शिक्षक एवं वरिष्ठगण को सम्मान, विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं आम जनता में स्वास्थ्य और संस्थान के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन है.
इस कार्यक्रम में झारखंड के ही नहीं बल्कि देश विदेश में कार्यरत इस संस्थान के सभी पूर्व क्षात्रों एवं उनके परिवारजनों का मिलन समारोह है. इसे लेकर 1974 बैच विशेष उत्साहित है जो इस वर्ष नामांकन का स्वर्णिम वर्षगांठ मना रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.30 बजे मोरहाबादी मैदान में स्वास्थ के लिए दौड़ के साथ शुरू होगी. उसके बाद संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया जायेगा. बाद में संस्थान के सभागृह में औपचारिक अधिष्ठान समारोह का आयोजन किया जाएगा. शाम में करमटोली चौक पर स्थित आईएमए हॉल में रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज से समाप्त होगा. सचिव डॉ. प्रमोद कुमार ने इस प्रेस वार्ता के माध्यम से रांची ओर आसपास रहने वाले सभी रिम्स के भूतपूर्व छात्रों से इसमें सम्मिलित होकर इसकी शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…