Search

रांचीः जल्द नई वेशभूषा में नजर आएंगे रिम्स के एंबुलेंस चालक

Ranchi: रिम्स के स्थाई एम्बुलेंस चालक अब नए वेशभूषा में नजर आएंगे. प्रबंधन से उनकी मांग थी कि उनकी वर्दी के रंग को बदला जाए. जिसे प्रबंधन ने अपनी स्वीकृति दे दी है. वर्तमान में एम्बुलेंस चालक का ड्रेस कोड सफेद रंग का था. जो जल्दी गंदा हो जाता था. ड्रेस कोड बदलने के लिए बीते दिनों सभी चालकों ने आपस में बैठक कर निर्णय लिया कि पूर्व के वर्दी के रंग को बदला जाए. इसे भी पढ़ें- गुनुलाल">https://lagatar.in/gunulal-mahatos-left-arm-was-severed-had-to-cut-hands-rims-doctors-saved-hands/27151/">गुनुलाल

महतो के बाएं हाथ का फट गया था नस, हाथ काटने की थी नौबत, रिम्स के डॉक्टरों ने बचाया हाथ

गाड़ी खराब होने पर चालकों को ही करनी पड़ती है मरम्मत

कई साल पहले रिम्स के चालकों का ड्रेस कोड आसमानी रंग की कमीज और काले रंग का पैंट था. उसी को लागू करने की मांग की गयी थी. चालकों ने प्रबंधन को दिए आवेदन में लिखा था कि सफेद रंग का ड्रेस जल्दी गंदा हो जाता है. कई बार गाड़ी खराब होने की स्थिति में भी गाड़ी के नीचे जाकर चेक करना होता है. इस क्रम में कपड़े में मोबिल-ग्रीस आदि कपड़े में लग जाता है, और साफ करने पर भी दाग नहीं जाता है. इसे भी पढ़ें- सराहनीय">https://lagatar.in/commendable-rims-doctor-donated-to-mothers-body-after-death/26709/">सराहनीय

: रिम्स के डॉक्टर ने निधन के बाद मां के देह को किया दान

चालकों को नए वर्दी के लिए मिली स्वीकृति

उन्होंने 27 जनवरी को ड्रेस कोड बदल कर आसमानी कमीज़ और काला पेंट लागू करने की मांग की थी. जिसे प्रबंधन ने भी स्वीकृति दे दी है. जल्द सभी नए वेशभूषा में दिखाई देंगे. इसे भी देखें-    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp