Search

रिम्स CTVS विभाग ने ओपन हार्ट सर्जरी में बनाया कीर्तिमान, विश्वस्तरीय मॉड्यूलर ओटी गरीबों के लिए बना वरदान

Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक के सीटीवीएस विभाग ने कीर्तिमान स्थापित किया है. 2019 के जनवरी महीने में शुरू हुए सीटीवीएस विभाग के पास आज विश्वस्तरीय मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) है. विभाग में न सिर्फ झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्य के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं. देखें वीडियो 05 फरवरी 2019 में यहां पहला ओपन हार्ट सर्जरी किया गया था. इस ऑपरेशन में पीजीआई चंडीगढ़ के चिकित्सकों की मदद ली गयी थी. इसके बाद विभाग सभी संसाधन से लैस हुआ और अब ओपन हार्ट सर्जरी में शतक पूरा कर लिया है. [caption id="attachment_166071" align="aligncenter" width="704"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/2-6-300x225.jpg"

alt="" width="704" height="528" /> रिम्स के सीटीवीएस विभाग का मॉड्यूलर ओटी[/caption]

अक्टूबर 2019 में सीटीवीएस विभाग को मिला हार्ट लंग मशीन (HLM)

सीटीवीएस विभाग को 2019 में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए जरूरी उपकरण हार्ट लंग मशीन (HLM) मिला. जबकि मॉड्यूलर ओटी की शुरुआत भी 2019 में हुई. यह ऑपरेशन थियेटर लोगों के लिए वरदान साबित हुआ. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/in-deoghar-the-minister-distributed-agricultural-machines-among-farmers-women-said-prosperity-scheme-will-bring-prosperity/">देवघर

में मंत्री ने किया किसानों, महिलाओं के बीच कृषि यंत्रों का वितरण, कहा – प्रोत्साहन योजना से खुशहाली आयेगी

सीटीवीएस विभाग के पास मौजूद हैं सभी संसाधन- डॉ अंशुल कुमार

रिम्स सीटीवीएस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंशुल कुमार ने कहा कि अक्टूबर 2019 से रेगुलर कार्डियक सर्जरी की शुरुआत हुई. इससे पहले बाहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों से मदद लेकर ऑपरेशन किया गया था. स्टाफ और टेक्नीशियन को भी बाहर से बुलाया गया था. अब रिम्स के सीटीवीएस विभाग के पास सभी संसाधन उपलब्ध हैं और हम निरंतर मरीजों की सर्जरी कर रहे हैं. [caption id="attachment_166067" align="aligncenter" width="702"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/3-5-300x225.jpg"

alt="" width="702" height="526" /> जमुई के रहने वाले विकास कुमार की हुई ओपन हार्ट सर्जरी. यह सीटीवीएस विभाग की 100वीं सर्जरी थी.[/caption]

जमुई के विकास कुमार का ओपन हार्ट सर्जरी कर विभाग ने पूरे किये शतक

जमुई के रहने वाले विकास कुमार राय को सांस लेने में समस्या थी. साथ ही हार्ट फेल भी हो गया था. इन्हें कार्डियोलॉजी में एडमिट करने के बाद 50 दिन दवा देकर स्वास्थ्य को स्थिर किया गया. इसके बाद कार्डियक एनेस्थीसिया से सामंजस्य स्थापित कर 30 सितंबर को मरीज का ओपन हार्ट सर्जरी किया गया. मरीज की स्थिति अभी ठीक है. डॉक्टर की गहन निगरानी में उन्हें रखा गया है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले सप्ताह उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

सर्जरी टीम में इन्होंने निभायी अहम भूमिका

डॉ अंशुल कुमार, डॉ राकेश कुमार,(कार्डियक सर्जन), अमित कुमार (परफ्यूजनिस्ट), शमीम, राजेन्द्र (टेक्निशियन), एनेस्थीसिया एचओडी डॉ. उषा शुवालका, डॉ शिवप्रिय, डॉ. मुकेश, डॉ नितेश, (पीडीसीसी) छात्र, सीनियर रेसिडेंट डॉ. अमित, सीटीवीएस के हेड प्रो. आरजी बाखला. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-indicas-front-tire-burst-entered-the-forest-husband-wife-and-daughter-injured/">चाकुलिया

: इंडिका का अगला टायर ब्रस्ट, जंगल में घुसी, पति, पत्नी और पुत्री जख्मी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp