Ranchi : रिम्स निदेशक प्रो डॉ राजकुमार ने चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र त्रिपाठी, चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन, संपदा पदाधिकारी प्रो डॉ शिव प्रिय, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं अन्य अधिकारियों के साथ ऑनकोलॉजी ब्लॉक और अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में निदेशक ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
निदेशक ने अल्बर्ट एक्का पार्क के पास जल-जमाव को तत्काल हटाने और सुधारात्मक कार्यवाही करने का आदेश दिया. ट्रॉमा सेंटर, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, ऑनकोलॉजी पार्किंग और हेल्थमैप के बाहर बैरिकेडिंग कर अनाधिकृत पार्किंग एवं अवैध ठेला-स्टॉल पर रोक लगाने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि रिम्स परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में आरएमसी और प्रशासन का सहयोग जरूरी है. साथ ही सुरक्षा जवानों को नियमित पेट्रोलिंग और अवैध पार्किंग पर चालान सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया.
पुराने पार्किंग क्षेत्र में चल रहे अवैध पार्किंग स्टैंड को तुरंत हटाने और संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. ऑनकोलॉजी ब्लॉक में खुले सीवरेज ढक्कन को सीमेंट या मेटल लॉकिंग से बंद करने का आदेश दिया गया ताकि दुर्घटना की संभावना न रहे.
पुराने ट्रॉमा सेंटर के पास स्थित प्रज्ञा केन्द्र की अनुमति पर सवाल उठाते हुए निदेशक ने संपदा पदाधिकारी को नोटिस जारी करने और विस्तृत जानकारी देने को कहा. वहीं परिसर स्थित पुराने बीएसएनएल ऑफिस को ट्रायेज के रूप में उपयोग करने के प्रस्ताव को अगली समीक्षा बैठक में रखने का निर्देश दिया.
निदेशक डॉ राजकुमार ने स्पष्ट किया कि रिम्स परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्थागत सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे.
Leave a Comment