Search

रिम्स निदेशक ने फार्माकोलॉजी विभाग के कार्यों को सराहा, अन्य विभागों को दी नसीहत

Ranchi : रिम्स निदेशक प्रो डॉ राज कुमार ने शुक्रवार को फार्माकोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा कॉर्पस फंड के उपयोग की सराहना करते हुए कहा कि फार्माकोलॉजी विभाग ने अन्य विभागों के लिए एक मिसाल कायम की है.

 

विभाग को अब तक 5 लाख रुपये का कॉर्पस फंड प्राप्त हुआ, जिसमें से 2.5 लाख रुपये का उपयोग टूटे फर्श, खिड़कियों की मरम्मत, परदे बदलने और अन्य नवीनीकरण कार्यों में किया गया है. इससे विभाग की व्यवस्था बेहतर और सुदृढ़ हुई है.

 

निदेशक ने कहा कि अन्य विभागों को भी कॉर्पस फंड का सदुपयोग इसी तरह अपने-अपने विभागों को मजबूत बनाने में करना चाहिए. मौके पर फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ आभा कुमारी, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, उपाधीक्षक-2 डॉ राजीव रंजन और अन्य सदस्य मौजूद थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp