Search

हटाए गए रिम्स निदेशक, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की कार्रवाई

Ranchi: स्वास्थ्य विभाग में हुए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में गुरूवार की रात रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. यह कार्रवाई स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के आदेश पर की गई है. रिम्स निदेशक को हटाए जाने की जो वजहें बतायी गई हैं, उनमें काम के प्रति लगातार लापरवाही, सरकार के आदेशों की अनदेखी और विभागीय कामों को जानबूझ कर लंबित रखना शामिल है. 
रिम्स के निदेशक को हटाए जाने को लेकर मंत्री इरफान अंसारी का एक बयान आया है, जिसमें यह कहा गया है कि जो भी गलती करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह किसी भी पद पर हो.
उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वह यहां मंत्री बनने नहीं, काम करने आये हैं. जो अच्छा करेगा, उसे इनाम मिलेगा. लेकिन जो विभाग को अंधेरे में रखेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा है कि अगर सिस्टम सुधारना है तो ढील नहीं चलेगी.
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले रिम्स में हुई जेनरल बॉडी (जीबी) की बैठक कर स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने पाया कि रिम्स में कामों की रफ्तार धीमी है, जो निर्देश दिए जाते हैं, उसे माना नहीं जाता और इन सबके लिए जो जम्मेदार अधिकारी हैं, वह कुछ करते नहीं.
बैठक के दौरान ही उस वक्त अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जब रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने इस्तीफे की धमकी दे दी थी. यह सब किस वजह से हुआ था और क्यों हुआ था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया था.  बताया जाता है कि रिम्स के निदेशक से जब यह पूछा गया था कि सरकार के स्तर पर जो निर्देश जारी किए जाते हैं, उन पर काम क्यों नहीं होता, तब उन्होंने इस जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp