Search

रिम्स को मिली जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, अब हो सकेगा अनुवांशिक शोध

Ranchi : अब रिम्स में ही कोरोना वायरस के वेरिएंट की पहचान हो सकेगी. रिम्स को अपना जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन मिल गया है. सोमवार देर शाम मशीन रिम्स पहुंची. बता दें कि 1 साल से भी अधिक समय से रिम्स के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया चल रही थी. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-29-mar-disproportionate-assets-case-punishment-of-bandhu-tirkey-hc-order-in-the-appointment-of-excise-constable-division-of-portfolios-among-ministers-in-up/">सुबह

की न्यूज डायरी।।29 MAR।।आय से अधिक संपति मामलाः बंधु तिर्की को सजा।।एक्साइज कांस्टेबल नियुक्ति में HC का आदेश।।UP में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा।।इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

रिम्स में अलग से एक डिपार्टमेंट बना

अब रिम्स में जिनोम सिक्वेंसिंग आने से वैरिएंट की पहचान के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता था. बता दें कि कोरोना वायरस के अलावा कई तरह के अनुवांशिक शोध में इस मशीन का इस्तेमाल हो सकेगा. इसके लिए रिम्स में अलग से एक डिपार्टमेंट  भी तैयार किया गया है. मालूम हो कि यह मशीन एनएचएम के माध्यम से खरीदी गई है. दूसरी मशीन दुमका के लिए खरीदी जानी है. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-fire-broke-out-in-nilambar-pitambarpur-market-many-shops-including-houses-burnt-down-property-worth-more-than-rs-50-lakh-burnt-down/">पलामू

:  नीलांबर पितांबरपुर बाजार में लगी आग, घर सहित कई दुकानें जलीं, 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp