Search

रिम्स की गवर्निंग बॉडी की बैठक नवंबर में

Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची की गवर्निंग बॉडी की बैठक 6 नवंबर से पहले बुलाई जाएगी. हालांकि विभाग की ओर से तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह बैठक झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर होनी है. 

 

बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीश अमरेश्वर सहाय फिर से मौजूद रहेंगे. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने रिम्स से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दो माह के भीतर निर्णय लेने के निर्देश दिए थे.

 

बैठक में मेडिकल कैडर, सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर, नर्सिंग और क्लास थ्री-फोर पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने पर चर्चा होगी. इसके अलावा नए विभागों के गठन के लिए आवश्यक पद सृजन पर भी निर्णय लिया जाएगा.

 

महत्वपूर्ण एजेंडा में अस्पताल के विभिन्न विभागों के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरणों की तत्काल खरीद, नए भवनों के निर्माण और पुराने भवनों के नवीनीकरण को जल्द शुरू करने पर भी विचार होगा.

 

जलापूर्ति और जल-जमाव की समस्या पर भी चर्चा की जाएगी. हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि कैंपस में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए और जलनिकासी प्रणाली को सुधारने के प्रयास किए जाएं.

 

इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर और सेंट्रल इमरजेंसी में मरीजों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp