अब तक नहीं हो सका है त्रिस्तरीय एमओयू
रिम्स में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालन के लिए त्रिस्तरीय एमओयू होना है. रिम्स के जरिये टेंडर के माध्यम से वेंडर का चयन होने के बाद भी अब तक त्रिस्तरीय एमओयू नहीं हो सका है. एमओयू रांची डीसी, बीपीपीआई और वेंडर के बीच एमओयू होना है. रांची डीसी ने सिविल सर्जन को अधीकृत किया है. नियमों के अनुसार जब तक यह एमओयू नहीं होगा रिम्स परिसर में जन औषधि केंद्र का संचालन नहीं शुरू हो सकेगा. इसे भी पढ़ें-निशानेबाज">https://lagatar.in/government-will-investigate-the-death-of-shooter-konika-layak-under-suspicious-circumstances-cm/">निशानेबाजकोनिका लायक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सरकार कराएगी जांच- CM
जन औषधि केंद्र के लिए संचालक ने मांगी जगह
बिंध्या मेडिको के संचालक ने बताया कि हमने अलग से एक रूम के लिए रिम्स प्रबंधन को आवेदन दिया है. फिलहाल जितना स्पेस दिया जा रहा है उतने में ही संचालन करेंगे. शुक्रवार को एमओयू के लिए सदर अस्पताल बुलाया गया है. अगर एमओयू हो जाता है तो हम जल्द इसे शुरू कर देंगे. वहीं रूम एलॉट करने को लेकर डॉ राकेश रंजन ने कहा कि जिस रूम में दवाई दोस्त का संचालन हो रहा था उसपर केस हुआ है. इसलिए वह जगह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को एलॉट नहीं किया जा सकता है.जन औषधि केंद्र सही से संचालित नहीं होने से मरीजों के खरीदनी पड़ रही महंगी दवाई
रिम्स में आने वाले अधिकतर मरीज आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. इसलिए रिम्स में मरीजों को सस्ती दवाई उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित किया जाना है, वर्तमान में रिम्स अपने स्तर से इसका संचालन कर रही है तो मरीजों को सभी दवाईयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. वेंडर के संचालन करते ही एक हजार से अधिक तरह की जेनरिक दवाईयां मरीजों को सस्ती दरों पर मिल जाएंगी. पर, ऐसा नहीं होने से मरीजों को महंगी दवाईयां खरीदनी पड़ रही हैं. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-distribution-of-blankets-and-other-assets-among-villagers-farmers-got-kcc/">चाकुलिया: ग्रामीणों के बीच कंबल व अन्य परिसंपत्तियों का वितरण, किसानों को मिला केसीसी [wpse_comments_template]
Leave a Comment