Search

रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष कोरोना संक्रमित

Ranchi: रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार कोरोना संक्रमित हुए हैं. डॉ विकास ने कहा कि सोमवार शाम से गले में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया. रिपोर्ट आने के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें. इसे भी पढ़ें-राहत">https://lagatar.in/relief-electricity-will-be-cut-in-the-command-area-of-%e2%80%8b%e2%80%8bdvc-for-only-two-and-a-half-hours-from-wednesday/">राहत

: डीवीसी के कमांड एरिया में बुधवार से सिर्फ ढाई घंटे ही कटेगी बिजली

डॉ विकास न्यूरो सर्जरी विभाग के एमसीएच रेसिडेंट डॉक्टर

डॉ विकास कुमार रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के एमसीएच रेसिडेंट डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि न्यूरो सर्जरी विभाग में डिपार्टमेंट के दौरान यहां भर्ती 14 मरीजों संक्रमित पाए गए हैं. इलाज के दौरान संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के कारण डॉ विकास भी संक्रमित हुए हैं. फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. उनमें कोरोना का एसिंप्टोमेटिक लक्षण हैं. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/preparations-to-deal-with-corona-deployment-of-additional-250-health-workers-in-sadar-hospital/">कोरोना

से निपटने की तैयारी, सदर अस्पताल में अतिरिक्त 250 स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp