-छात्रों ने मंगलवार की शाम मचाया था हुड़दंग - डीन स्टूडेंट और वार्डन की आपातकालीन बैठक में लिया गया निर्णय Ranchi: गुरुवार शाम 7:00 बजे तक एमबीबीएस और बीडीएस 2019 से 2022 बैच के छात्र-छात्राओं को अपने सामान के साथ हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है. डीन कार्यालय में हुई आपातकालीन बैठक में सभी छात्रावास के वार्डन और डीन की बैठक हुई. इस दौरान यह बात सामने आयी कि छात्रों के बीच तनातनी और मारपीट की घटना को रोकने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है. बता दें कि कुछ दिनों से चली आ रही तनातनी के बीच छात्रों द्वारा कैंपस और निदेशक आवास में मंगलवार की देर रात को हंगामा किया गया था. जिसके बाद प्रबंधन के द्वारा क्लास निलंबन का निर्णय लिया गया है.
इसे पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/for-the-first-time-in-jharkhand-appointment-for-26-thousand-posts-simultaneously/">झारखंड
में पहली बार एक साथ 26 हजार पदों पर निकली नियुक्ति नए सिरे से होगा हॉस्टल का आवंटन
क्लास शुरू होने पर छात्रों को अपने पैरेंट्स के साथ आकर कैंपस के नियमों का पालन करने का शपथ पत्र देना होगा. जिसके बाद हॉस्टल का आवंटन नए सिरे से किया जाएगा. वहीं सभी हॉस्टल के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. छात्रावास के गेट रात 10 से सुबह 6:00 बजे के बीच बंद रहेंगी. कॉलेज खुलने की सूचना वेबसाइट के द्वारा सूचित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-putting-up-the-danger-signboard-is-a-well-planned-conspiracy-by-bccl-ragini-singh/">धनबाद
: डेंजर का साइनबोर्ड लगाना बीसीसीएल की सोची समझी साजिश : रागिनी सिंह [wpse_comments_template]
Leave a Comment