Search

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अलर्ट मोड पर रिम्स, कमिटी बनाकर जिम्मेदारी तय

  • मरीजों को ना हो परेशानी, इसके लिए बनायी गयी कमिटी
  • कमिटी की तय की गयी जिम्मेदारी
Ranchi : जिले में कोरोना">https://en.wikipedia.org/wiki/Corona">कोरोना

संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रिम्स भी हो गया अलर्ट. संक्रमितों को इलाज कराने में परेशानी शुरू हो चुकी है. सरकारी व्यवस्था के तहत अस्पतालों में बेड तक खाली नहीं है. ऐसे में अब मरीजों की परेशानी को दूर करने के लिए रिम्स">https://www.rimsranchi.org/">रिम्स

प्रबंधन एक्टिव हो रहा है. शनिवार को रिम्स प्रबंधन और कोविड टास्क फोर्स की बैठक निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान कोविड की वर्तमान स्थिति का आकलन कर उसपर चर्चा की गई. अस्पताल में सुविधाएं, संसाधन और बेड की संख्या बढ़ाने पर भी चिकित्सकों से राय ली गई. इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://english.lagatar.in/more-than-3395-crore-schemes-approved-including-kachhari-chowk-bijupada-road-by-central-goverment/45010/">केंद्र

ने खोला पिटारा, कचहरी चौक-बिजुपाड़ा सड़क सहित 3395 करोड़ से ज्यादा की मिली सौगात

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Rims12.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

रिम्स : कमिटी में 11 चिकित्सकों को दी गई जिम्मेदारी

जल्द ही रिम्स में संक्रमितों के लिए कोविड वार्ड और पेइंग वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. रिम्स प्रबंधन ने इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर में मरीजों की परेशानी दूर करने और व्यवस्थाओं पर मॉनिटरिंग के लिए एक कमिटी का भी गठन किया है. इस तरह ट्रॉमा सेंटर से लेकर पेइंग वार्ड तक के हर फ्लोर और काम के लिए चिकित्सकों को दायित्व देकर प्रभारी बनाया गया है. इस नई कमिटी में 11 चिकित्सकों की टीम को लगाया गया है.

इन्हें दिया गया है ये दायित्व

दायित्व - नाम 1. इंटीग्रेटेड कोविड सेंटर में लॉजिस्टिक्स - डॉ देवेश कुमार, पीएसएम विभाग 2. ट्रॉमा सेंटर का ग्राउंड फ्लोर (39 बेड) - डॉ अजीत डुंगडुंग, मेडिसिन विभाग 3. पहला तल्ला (5 बेड) - डॉ आरटी गुड़िया, मेडिसिन विभाग 4. सर्जिकल संबंधित रोगियों के उपचार - डॉ निशीथ एक्का, सर्जरी विभाग 5. दूसरा तल्ला (14 बेड सामान्य और 13 बेड आईसीयू) और डायलिसिस - डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, क्रिटिकल केयर विभाग 6. तीसरा तल्ला (नॉन कोविड आईसीयू) - डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, क्रिटिकल केयर विभाग 7. एनआईसीयू - डॉ किरण शंकर दास 8. लैब संबंधित कार्य - डॉ पुष्पांजलि 9. रेडियोलॉजी संबंधित कार्य - डॉ नवीन कुमार 10. क्लोनिंग एंड सेनिटाइजेशन - डॉ साकेत वर्मा, बायोकेमेस्ट्री विभाग 11. पेइंग वार्ड (34 बेड) - डॉ मनोज कुमार, मेडिसिन विभाग 12. डेंगू/आइसोलेशन वार्ड - डॉ मनोहर लाल, मेडिसिन विभाग https://english.lagatar.in/four-vehicles-robbed-with-weapons-in-ramgarh-all-criminals-from-ranchi/44981/

https://english.lagatar.in/more-than-3395-crore-schemes-approved-including-kachhari-chowk-bijupada-road-by-central-goverment/45010/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp