डॉ राकेश, डॉ प्रवीण व डॉ हेमंत नारायण से मांगा गया है शोकॉज
मालूम हो कि शुक्रवार को रिम्स के अपर निदेशक (प्रशासन) चंदन कुमार, निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और डीन डॉ विवेक कश्यप द्वारा निरीक्षण के क्रम में तीन चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले थे. इनमें कार्डियोथोरेसिक विभाग के सह प्रध्यापक डॉ राकेश कुमार, सह प्राध्यापक कार्डियोलॉजी डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और प्राध्यापक कार्डियोलॉजी डॉ हेमंत नारायण का नाम शामिल है. प्रबंधन ने इनसे 48 घंटे के अंदर शोकॉज मांगा है.स्पेशल विजिलेंस कमेटी करेगी प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की निगरानी
वहीं रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर निगरानी के लिए हाईकोर्ट के द्वारा एक आदेश प्राप्त है. इसके लिए स्पेशल विजिलेंस कमिटी का गठन किया गया है. यह कमेटी प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों की निगरानी करेगी. पकड़े गए डॉक्टरों के विरुद्ध शासी परिषद से स्वीकृति लेकर अनुमोदन और कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें – कोरोना">https://lagatar.in/corona-three-and-a-half-times-infected-patients-increased-in-14-days-in-jharkhand/">कोरोना: झारखंड में 14 दिन में बढ़े साढ़े तीन गुना संक्रमित मरीज [wpse_comments_template]

Leave a Comment