Search

14 और 15 मार्च को बंद रहेगा RIMS का OPD

Ranchi: रिम्स का OPD (ओपीडी) 14 और 15 को बंद रहेगा. रिम्स प्रशासन ने एक सूचना जारी कर यह जानकारी दी है. जारी सूचना के मुताबिक, इस दौरान ईमरजेंसी सेवा, फोरेंसिक मेडिसिन, रेडियोलॉजी विभाह व पाकशाला अन्य दिनों की तरह की खुला रहेगा. जारी सूचना के मुताबिक, होली को लेकर 14 मार्च को छुट्टी घोषित है. इसलिए ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी. जबकि 15 मार्च को भी ओपीडी सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है. दोनों दिन ओपीडी के अलावा निदेशक कार्यालय, चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, सभी विभाग, पुस्तकालय, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, जीव रासायन विभाग, एमआरडी और सेंट्रल पैथोलॉजी विभाग बंद रहेगा. इसे भी पढ़ें -कैबिनेट">https://lagatar.in/cabinet-decision-improvement-in-the-rules-of-royalty-on-coal-sent-to-the-power-sector/">कैबिनेट

का फैसलाः पावर सेक्टर को भेजे जाने वाले कोयला पर रॉयल्टी के नियम में सुधार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp