Search

रिम्स के नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ राहुल ने मलेशिया में शोधपत्र किया प्रस्तुत

Ranchi: रिम्स के नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ राहुल प्रसाद ने मलेशिया में अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया. एशिया पैसिफिक ओकुलर ट्रॉमा सोसाइटी के तहत आयोजित इस कांफ्रेंस में भारत के दस चुनिंदा डॉक्टरों को बुलाया गया था. एशिया पैसिफिक ओकुलर ट्रॉमा सोसाइटी आंखों के लिए ओकुलर ट्रॉमा के महत्व को देखती है जिससे अंधापन हो जाता है. इसे पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/complaint-against-former-mla-amit-mahto-in-dhurva-police-station/">पूर्व

विधायक अमित महतो के खिलाफ धुर्वा थाना में शि‍कायत, जानिये क्‍या है आरोप
अपने व्याख्यान में डॉ राहुल ने बताया कि ओकुलर ट्रॉमा के कारण सड़क यातायात दुर्घटनाएं, खेल खेलना, आक्रमण, रासायनिक चोटें, व्यावसायिक चोटें और बहुत कुछ हैं. एपीओटीएस कि समस्या से निपटने के तरीके के बारे में शैक्षिक जागरूकता की जरुरत है क्योंकि नेत्र संबंधी आघात सभी नेत्र रोग विशेषज्ञों के लिए प्रासंगिक है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-arup-chatterjees-bail-rejected-in-two-more-cases-of-cheating/">धनबाद

: ठगी के और 2 मामलों में अरूप चटर्जी की जमानत खारिज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp