Search

रिम्सः बाइपास सर्जरी के तीन महीने बाद मरीज को मिली छुट्टी

Ranchi: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद हजारीबाग के मरीज अब्दुल्ला के हार्ट की बाइपास सर्जरी रिम्स के सीटीवीएस विभाग में सफलतापूर्वक हो ही गई. तीन माह में मरीज ने सर्जरी के लिए काफी संघर्ष किया. इसे पढ़ें-राहुल">https://lagatar.in/demand-also-arose-from-ranchi-to-make-rahul-gandhi-the-national-president-again/">राहुल

गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की रांची से भी उठी मांग

अब्दुल्ला का हृदय सिर्फ 30 फीसदी कर रहा था काम

दरअसल, सीटीवीएस विभाग में एचओडी और डॉक्टरों की खिंचतान के कारण मरीज की सर्जरी लगातार टल रही थी. इसी रोगी ने विभाग के एक चिकित्सक के ऊपर ऑपरेशन के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया था. हालांकि एचओडी ने पिछले सप्ताह मरीज की बाइपास सर्जरी की. इसके बाद स्वस्थ होने पर उसे मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. ऑपरेशन से पहले अब्दुल्ला का हृदय सिर्फ 30 फीसदी ही काम कर रहा था. अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जाने पर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की और साथ ही रिम्स और सीटीवीएस विभाग के डॉक्टरों का आभार जताया. इसे भी पढ़ें-  हज़ारीबाग़">https://lagatar.in/hazaribagh-rupesh-murder-case-cbi-team-reached-barhi-police-station/">हज़ारीबाग़

: रूपेश हत्याकांड मामला, सीबीआई की टीम पहुंची बरही थाना

दवाइयों के साथ डाइट चार्ट की दी गई जानकारी

विभागाध्यक्ष डॉ विनीत महाजन ने बताया कि अब्दुल्ला की हालत में सुधार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. दवाइयों के साथ डाइट चार्ट की जानकारी मरीज को दी गयी है, और नियमित जांच के लिए कितने अंतराल पर आना है, इसके बारे में भी बताया गया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp