गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की रांची से भी उठी मांग
अब्दुल्ला का हृदय सिर्फ 30 फीसदी कर रहा था काम
दरअसल, सीटीवीएस विभाग में एचओडी और डॉक्टरों की खिंचतान के कारण मरीज की सर्जरी लगातार टल रही थी. इसी रोगी ने विभाग के एक चिकित्सक के ऊपर ऑपरेशन के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया था. हालांकि एचओडी ने पिछले सप्ताह मरीज की बाइपास सर्जरी की. इसके बाद स्वस्थ होने पर उसे मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. ऑपरेशन से पहले अब्दुल्ला का हृदय सिर्फ 30 फीसदी ही काम कर रहा था. अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जाने पर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की और साथ ही रिम्स और सीटीवीएस विभाग के डॉक्टरों का आभार जताया. इसे भी पढ़ें- हज़ारीबाग़">https://lagatar.in/hazaribagh-rupesh-murder-case-cbi-team-reached-barhi-police-station/">हज़ारीबाग़: रूपेश हत्याकांड मामला, सीबीआई की टीम पहुंची बरही थाना
















































































Leave a Comment