Search

‘रिम्स के मरीज दलालों-चोरों से हो जाएं सावधान’, माइकिंग के जरिए जागरूकता

Ranchi: रिम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीज सावधान हो जाएं. अस्पताल में चोरों और दलालों की सक्रियता बढ़ गयी हैं. समस्या होने पर सहायता काउंटर से जानाकरी प्राप्त करें. दरसअल ये अनाउंसमेंट रिम्स में तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा माइकिंग के जरिए अस्पताल परिसर में की जा रही है. गौरतलब है कि रिम्स से अक्सर मोटरसाइकिल चोरी, पॉकेटमारी और दलालों द्वारा मरीज की ठगी की जाती है. इसके मद्देनजर रिम्स में आने वाले मरीजों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा जागरूक किया गया. अस्पताल का पुराना इमरजेंसी, ब्लड बैंक परिसर, विभिन्न वार्ड, ओपीडी कॉम्लेंसक्स समेत अन्य जगहों पर माइकिंग की गई. इसे भी पढ़ें –किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-people-were-mesmerized-by-the-natural-beauty-of-saranda/">किरीबुरु

: सारंडा की प्राकृतिक खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुये लोग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp