Search

रिम्स : सीटीवीएस विभाग में धरना पर बैठे मरीज, कहा- समय देकर पांच माह से टाला जा रहा ऑपरेशन

Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में शनिवार को मरीज के परिजन धरना पर बैठ गए. मरीजों ने कहा कि पिछले 5 महीने से ऑपरेशन का समय देकर टाल दिया जा रहा है. ऐसे में हमारी स्थिति खराब हो रही है.

डॉ विनीत महाजन को भी नहीं निकलने दे रहे थे बाहर

अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे मरीज रिम्स के सीटीवीएस विभाग के डॉ विनीत महाजन को भी बाहर नहीं निकलने दे रहे थे. ऐसे में डॉ विनीत ने रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ को बुलाया. डॉ बिरुआ के आश्वासन के बाद मरीज धरना से उठकर अपने बेड पर चले गए.
इसे भी पढ़ें- गलत">https://lagatar.in/saryu-rai-is-furious-at-urban-development-department-due-to-wrong-answer/">गलत

जवाब मिलने से नगर विकास विभाग पर भड़के हुए हैं सरयू राय

सामंजस्य स्थापित कर काम करने की नसीहत

वहीं इस मामले पर रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ ने कहा कि मरीजों को धरना पर नहीं बैठना चाहिए. वो खुद भी मानते हैं कि रिम्स के सीटीवीएस विभाग इन दिनों अपने ही विभाग के डॉक्टरों के रंजिश का शिकार हो रहा है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि डॉक्टरों को आपसी सामंजस्य बनाकर रखना चाहिए, जिससे संस्थान और मरीजों का भला हो सके.
इसे भी पढ़ें- जगदीप">https://lagatar.in/nda-candidate-jagdeep-dhankhar-will-be-the-new-vice-president-of-the-country-defeating-margaret-alva-of-the-opposition/">जगदीप

धनखड़ होंगे देश के नये उपराष्ट्रपति, विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को हराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp