Ranchi: रिम्स में ई ऑफिस सिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए एक अक्टूबर तक सभी कागजात अपलोड कर दिए जाएंगे. विभागीय संचिकाओं और कागजातों को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा. रूद्राणी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड को स्कैन कर अपलोड करने का जिम्मा दिया गया है. किसी भी हाल में एक अक्टूबर तक स्कैनिंग का काम पूरा कर लिया जाना है. इस काम के लिए कंपनी को दस लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. इसे पढ़ें-ICAS">https://lagatar.in/icas-air-summit-2022-one-million-green-jobs-potential-in-the-field-of-ensuring-air-quality-alone/">ICAS
एयर समिट 2022: अकेले वायु गुणवत्ता सुनिश्चित करने के कार्यक्षेत्र में 10 लाख ग्रीन जॉब्स की संभावना बता दें कि रिम्स को पूरी तरह डिजिटल बनाया जा रहा है. रिम्स के सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन किए जा रहे हैं. रिम्स प्रबंधन ने कहा कि समयावधि और दर तब तक नहीं बढ़ाया जाएगा, जबतक उसपर जैप आईटी की सहमति नहीं होगी. सिस्टम के तहत एक अक्टूबर तक अपलोड हो जाएंगे सभी कागजात. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-bhado-festival-27-in-sakchi-rani-sati-dadi-temple-women-applied-henna-to-grandmother-on-the-eve/">जमशेदपुर
: साकची राणी सती दादी मंदिर में भादो महोत्सव 27 को, पूर्व संध्या पर महिलाओं ने दादी को लगाया मेंहदी [wpse_comments_template]
डिजिटलाइजेशन की ओर रिम्स, 1 अक्टूबर तक सभी विभाग ई-ऑफिस से जुड़ेंगे

Leave a Comment