भाजपा की सरकार बनी तो झारखंड में लागू करेंगे एनआरसी- बाबूलाल
लगातार हो रही थी मारपीट की घटना, सुरक्षा को लेकर रिम्स ने लिया निर्णय
रिम्स प्रबंधन की ओर से पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि रिम्स के हॉस्टल परिसर में लगातार उपद्रव और छात्रों के बीच मारपीट की घटना हो रही है. बहुत कम अंतराल पर ऐसा हो रहा है. बैचों के बीच ग्रुपिंग में मारपीट हो रहा है. कुछ अनहोनी न हो इसलिए प्रबंधन ने गहन चिंतन के बाद क्लासेस बंद किए हैं और हॉस्टल खाली कराया है. एहतियात के तौर पर ऐसा निर्णय लिया गया है, ताकि किसी छात्र के साथ कोई अनहोनी नहीं हो जाए. उन्होंने बताया कि लगातार अनुशासनहीन रहने वाले छात्रों को चिन्हित किया गया, कुछ अन्य को अभी और चिन्हित किया जाना है. उनपर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.जेडीए ने प्रबंधन के फैसले का किया समर्थन
रिम्स जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी प्रबंधन के फैसले का समर्थन किया है. जेडीए के प्रेसिडेंट डॉ जयदीप चौधरी ने बताया कि दो बैचों 2021 और 2022 में झड़प हुआ था. झगड़े में दो सीनियर बैच 2019 और 2020 भी आ गए. उसी में और मामला बढ़ा जिसके बाद कुछ छात्र उग्र होकर निदेशक आवास में भी घूस गए थे. सभी को एक एक कर समझाना मुश्किल होता ऐसे में कुछ दिन कक्षाएं सस्पेंड रखकर और छात्रों को हॉस्टल खाली कराया गया है, ताकि हॉस्टल के माहौल को शांत किया जा सके. प्रबंधन का फैसला छात्रहीत में है इसलिए प्रबंधन के फैसले का समर्थन किया जा रहा है.फिर से आवांटित होगा हॉस्टल, जूनियर और सीनियर अलग अलग रहेंगे
माहौल को शांत करने के लिए अब प्रबंधन जूनियर और सीनियर छात्रों को अलग अलग रख सकता है. नए सिरे से छात्रों के लिए इस फॉर्मूले पर ही रूम आवांटित किया जाएगा. जूनियर बैच के छात्र एक साथ एक हॉस्टल में रहेंगे और सीनियर बैच के छात्र एक साथ अलग हॉस्टल में रहेंगे. वर्तमान व्यवस्था में सभी एक मिलकर रहते हैं. आगे ऐसा नहीं होगा. वहीं उससे पहले एंटी रैगिंग सहित अनुशासन में रहने को लेकर एक माता पिता का शपथपत्र लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/in-protest-against-the-manipur-incident-the-congress-burnt-the-effigy-of-the-central-government-including-many-news-of-simdega/">मणिपुरघटना के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला समेत सिमडेगा की कई खबरें
Leave a Comment