Ranchi : रिम्स के जूनियर डॉक्टर डॉ सिराजुद्दीन के परिवार को तत्काल छात्र कल्याण निधि से दो लाख की राशि दी जाएगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने से मृत्यु पर मिलने वाले बीमा का लाभ देने की अनुशंसा भी करेगा. रिम्स प्रबंधन के इस निर्णय के बाद जेडीए ने अपना विरोध स्थगित कर दिया है. जेडीए ने कहा था कि अगर उनकी ये मांगें नहीं मानी गयीं तो वे कार्य बहिष्कार तक कर सकते हैं. उनकी इस घोषणा के बाद रिम्स प्रबंधन ने जेडीए के सदस्यों के साथ बातचीत कर इसकी जानकारी दी.
जेडीए ने अन्य मांगों पर विचार करने के दिया 7 दिन का समय
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने अपनी अन्य मांगों के लिए 7 दिनों का समय दिया है. उन्होंने अपनी मांगों के तहत कहा है कि कोई भी रिम्स का स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित होता है और उसके इलाज के लिए दूसरे अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है तो सारा खर्चा रिम्स प्रबंधन उठाए. रिम्स में एक्मो मशीन की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि एक सप्ताह में उनसे 48 घंटे ही काम लिया जाए.