Sports Desk : रविवार को खेले गए मुकाबले में कांटे की टक्कर में कोलकाता ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने गुजरात के जबड़े से यह मैच छीन लिया. राशिद खान के हैट्रिक के बाद एक समय लग रहा था कि कोलकाता हार जाएगी. मगर रिंकू सिंह ने गजब की बल्लेबाजी की. कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे. 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया. इसके बाद रिंकू सिंह ने गेंदबाज यश दयाल की बॉल पर लगातार 5 छक्के जमाकर टीम को जिता दिया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए. 205 रनों का टारगेट चेज करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीत ली.
गुजरात के कप्तान राशिद खान ने इस सीजन की पहली हैट्रिक ली. राशिद ने अपने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल, दूसरी गेंद पर सुनील नरेन और तीसरी बॉल पर पिछले मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर को आउट कर दिया. इससे पहले कोलकात की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. राशिद के हैट्रिक ने कोलकाता को बैकफुट पर ला दिया.
गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 53, शुभमन गिल ने 39 और विजय शंकर ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली. कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने लीग करियर का छठा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 26 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया. वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अल्जारी जोसेफ ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. इससे पहले, नीतीश राणा 45, गुरबाज 15 और एन. जगदीशन 6 रन बनाकर आउट हुए. अंत में रिंकू सिंह ने 21 बॉल में नाबाद 48 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
इसे भी पढ़ें : IPL 2023 : CSK ने MI को हराया, जडेजा और रहाणे चमके