को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कानूनी लड़ाई में काफी सहयोग मिला और सच को जनता के सामने लाने में काफी मदद मिली. इसे भी पढ़ें - BSNL">https://lagatar.in/minister-ashwini-vaishnav-warned-bsnl-employees-work-or-else-they-will-forcibly-give-vrs/">BSNL
कर्मचारियों को मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेताया, काम करें नहीं तो जबरन वीआरएस दे देंगे
निदेशक जयती सिमलाई के विरुद्ध कोर्ट का खटखटाया गया दरवाजा
रिनपास में हुई इस घटना के बाद निदेशक जयती सिमलाई के विरुद्ध कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था. रांची CJM (चीफ़ जयूडिशियल मेजिस्ट्रेट) की कोर्ट में कम्प्लेन केस दायर किया गया. कांके के रहने वाले सोनू मुंडा ने अपने अधिवक्ता ईशान रोहन तिवारी के माध्यम से परिवाद वाद दायर की. परिवाद वाद में यह तथ्य कोर्ट के समक्ष लाए गए हैं कि किस तरह जयती शिमलई की गाड़ी के कुचलने से वहां की एक महिला मरीज की मृत्यु को गई और RINPAS प्रबंधन ने मिलीभगत से इस पूरे मामले को दूसरा रूप दे दिया.कम्प्लेन केस में शुभम संदेश अखबार में प्रकाशित की गई खबरों का भी उल्लेख किया गया है. कम्प्लेन केस करने वाले अधिवक्ता ईशान रोहन तिवारी ने कहा है कि हर इंसान के जान की कीमत एक बराबर होती है. लेकिन जिस तरह से RINPAS में एक महिला मरीज की मृत्यु की घटना को पेड़ से गिरकर हुई मृत्यु बताया जा रहा है यह अन्याय है. जब तक मृतका को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक वो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.14 अप्रैल को हुई थी विक्षिप्त महिला की मौत
बता दें कि रिनपास कैंपस में विक्षिप्त महिला कार की चपेट में आने से घायल हुई थी. जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई. यह बात जयती सिमलई के स्पष्टीकरण से भी स्पष्ट है. लेकिन गंभीर स्थिति में जब विक्षिप्त महिला को रिम्स ले जाया गया, तब वहां झूठ बोला गया. कह दिया गया कि महिला करंज के पेड़ से गिर गई थी. 14 अप्रैल को विक्षिप्त महिला की मौत हो गई. इसके बाद रिम्स ओपी की पुलिस ने रिनपास की नर्सिंग स्टाफ सिस्टर मुनुरेन बारला का बयान दर्ज किया. मुनुरेन बारला ने पुलिस को बताया कि विक्षिप्त महिला पेड़ से गिर गई थी. उसे रिम्स में लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.करवाई करने से पहले ही मुझे हटा दिया गया - तत्कालीन निदेशक
रिनपास के तत्कालीन निदेशक डॉ. सुभाष सोरेन ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जयती सिमलई से स्पष्टीकरण मांगा था. उनका स्पष्टीकरण मिला भी. वह कार्रवाई करते, इसके पहले ही उन्हें निदेशक पद से हटा दिया गया. उनकी जगह जयती सिमलई को रिनपास का निदेशक बनाया गया. इसके बाद इस घटना से संबंधित दस्तावेज जयती सिमलई के पास ही रह गये. हालांकि डॉ. सुभाष दुर्घटना और स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के दो माह तक निदेशक के पद पर ही थे. आज की तारीख में डॉ. सुभाष सोरेन रिनपास के ही दूसरे विभाग में कार्यरत हैं.कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज थाना प्रभारी
मामले को लेकर कांके थाना प्रभारी ब्रज कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में रिनपास की प्रभारी निदेशक जयती सिमलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आईपीसी की धारा 420 279 304(A) के तहत पार्टी बनाया गया है. वहीं दूसरा गुरुवार को मरीजों के मिलने वाले खाना में चूहा मिलने के मामले पर प्रभारी निदेशक जयति सिमलाई के द्वारा दर्ज मामले पर जांच चल रही है. इसे भी पढ़ें - उत्तर">https://lagatar.in/mandeep-kaur-from-uttar-pradesh-commits-suicide-in-new-york-due-to-harassment-of-husband-nri-marriage-has-more-than-50000-criminal-cases-registered/">उत्तरप्रदेश की मनदीप कौर ने पति की प्रताड़ना से न्यूयॉर्क में आत्महत्या कर ली, एनआरआई शादी में 50,000 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment