Ranchi : रिनपास में विक्षिप्त महिला मरीज की मौत मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है. इस मामलों को लेकर झारखंडमुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति और कांके केंद्रीय सरना समिति ने वर्तमान प्रभारी निदेशक को पद से हटाते की मांग करते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य सचिव, विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से प्रभारी निदेशक जयति सिमलाई को अबिलंव पद से हटाने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पढ़ें – पांच लाख का इनामी नक्सली रविन्द्र मेहता गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें – राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर अफवाह, छोटे भाई ने वीडियो शेयर कर लगाई फटकार
जयति सिमलाई की कार की चपेट में आने से महिला की हुई थी मौत
बता दें कि बीते 2 मार्च को रिनपास कैंपस में प्रभारी निदेशक जयति सिमलाई की कार की चपेट में आने से विक्षिप्त महिला तैरुनिशा घायल हो गयी थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 14 अप्रैल को उसकी मौत हो गयी थी. मरीज की मौत हो जाने के बाद यह मामला काफी चर्चा में आया था. जिसके बाद कोर्ट ने आदेश के बाद रिनपास के प्रभारी निदेशक डॉ. सिमलाई के खिलाफ 420,279,304(A) धारा आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. झामुमो केंद्रीय समिति और कांके केंद्रीय सरना समिति ने का कहना है कि वर्तमान प्रभारी निदेशक को प्रभार से मुक्त करने के बाद ही इस मामले की निष्पक्ष जांच हो सकेगी और मृतक विक्षिप्त महिला तैरुनिशा को न्याय मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें – मुंबई पुलिस को पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से मिली धमकी, फिर 26/11 जैसा आतंकी हमला करेंगे…