Search

रिनपास :  निदेशक व सप्लायर के बीच विवाद में मरीजों की जान सांसत में

  • अस्पताल में मरीजों को मुफ्त में दवा देने का है प्रावधान
  • गरीब मरीजों को भी बाहर से खरदीनी पड़ रही महंगी दवाएं
Ranchi : कांके स्थित रिनपास में दवा की किल्लत हो गयी है. यहां मरीजों को मुफ्त में दवा मुहैया कराने का प्रावधान है. पर फिलहाल ओपीडी में आने वाले मरीजों को सिर्फ एक महीने की दवा दी जा रही है. बताया जा रहा है कि दवा का स्टॉक खत्म हो गया है. मरीजों को बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, रिनपास के निदेशक और कंपनी के बीच विवाद के चलते दवा की आपूर्ति पर रोक लगा रखी है. इससे अस्पताल में दवा की कमी हो गयी है. यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजनों को जेब ढीला कर बाहर की दुकानों से दवा खरीदनी पड़ रही है. वहीं गरीब मरीजों को इसके चलते जान सांसत में है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/rin5.jpg"

alt="" width="1600" height="900" />

क्यूरोफाइ फार्मास्यूटिकल दवा की आपूर्ति करती है

रिनपास के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल दवा का स्टॉक ज्यादा नहीं है. कई दवा का स्टॉक बिलकुल खत्म हो गया है, जिसके कारण मरीजों को पूरी दवा नहीं मिल पा रही है. रिनपास के निदेशक ने दवा का स्टॉक मंगाने पर रोक लगा दी है. दवा कंपनी क्यूरोफाइ फार्मास्यूटिकल रिनपास में दवा की सप्लाई करती  है.

हर दिन 300 से ज्यादा  मरीजों का इलाज होता है

रिनपास के ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 300 से ज्यादा  मरीजों का इलाज किया जाता है. इलाज के  साथ मरीजों को मुफ्त में दवा देनी है. लेकिन फिलहाल मरीजों को कुछ ही दिन के लिए दवा दी जा रही है. तेनुघाट से यहां इलाज करने पहुंची सुमिला देवी कहती हैं कि सिर्फ एक दवा अस्पताल से मिली है. अन्य दवाएं बाहर से लाने को कहा गया है. यह भी परेशानी है कि ये दवाएं सिर्फ रिनपास के आसपास की दवा दुकानों में ही मिलती है. जिसके कारण काफी दिक्क्त होती है.

दवा खरीदने में 2000 रुपये खर्च हो जाता है - संजीत

वहीं अपने पिता के लिए दवा लेने पहुंचे गया निवासी संजीत कुमार वर्मा ने बताया कि काफी दिनों से रिनपास से पिताजी का इलाज चल रहा है. यहीं की दवा उन्हें खिलायी जाती है. लेकिन रिनपास से जो दवा मिलती है, वह पर्याप्त नहीं होती है. इसलिए बाकी दवा बाहर से खरीदनी पड़ती है, उसमें 1500  से 2000 रुपये का खर्चा हो जाता है. जबकि यहां से मुफ्त में दवा मिलनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -  7वीं">https://lagatar.in/7th-to-10th-jpsc-chief-minister-handed-over-appointment-letters-to-successful-candidates/">7वीं

से 10वीं जेपीएससी : सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp