Search

कोरोना मरीजों के लिए रिसालदार बाबा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिलहाल बंद

Ranchi : रांची में लगातार कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद रिसालदार बाबा केंद्र को फिलहाल बंद कर दिया गया है. अब यहां संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं किया जायेगा. इस केंद्र में प्रतिनियुक्त डॉक्टर, नर्स और स्टोर कीपरों को उनके मूल प्रतिनियुक्ति स्थल पर वापस भेजा जायेगा. बता दें कि रिसालदार बाबा केंद्र में 22 डॉक्टर, 32 नर्स और तीन स्टोर कीपरों की पोस्टिंग की गयी थी. इन सभी को सीएचसी और पीएचसी में वापस भेज दिया जायेगा. जल्द ही इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया जायेगा. बता दें कि कोरोना में संक्रमितों की बढ़ने की संभावना के बाद सीएचसी और पीएचसी से डॉक्टर सदर और रिसालदार बाबा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए बुलाये गये थे. पर, भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम थी, जिस कारण रिसालदार बाबा केंद्र में एक भी मरीज भर्ती नहीं हुए.

सीएचसी और पीएचसी में ईलाज हो रहा था प्रभावित

डॉक्टरों को रांची बुला लेने के बाद सीएचसी और पीएचसी में ईलाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा था. कई सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टर नहीं होने के कारण ग्रामीण मरीजों को प्राइवेट डॉक्टरों से दिखाना पड़ रहा था. या फिर उन्हें सीधा रिम्स आना पड़ रहा था. नर्सों के नहीं होने से भी सीएचसी-पीएचसी में मरीजों को परेशानी हो रही थी. इसे भी पढ़ें- राहत">https://lagatar.in/relief-from-wednesday-the-service-of-opd-of-rims-will-be-operated-as-before/">राहत

: बुधवार से रिम्स की ओपीडी की सेवा पूर्व की तरह होगी संचालित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp