Lagatardesk : ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘जय हनुमान’ रिलीज को तैयार है.हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म क नया पोस्टर शेयर किय है.तो वहीं इस फिल्म का निर्देशन
साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- ‘टीम जय हनुमान की ओर से सभी को उगादी और गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान राम के प्रति हनुमान की असीम भक्ति इस शुभ दिन पर हमारे दिलों में साहस, करुणा और संतुलन की भावना जगाए.’
View this post on Instagram
“>
शेयर किए पोस्ट में एक विशाल पत्थर है जिस पर ‘श्री राम’ लिखा हुआ है, जो भगवान राम के प्रति हनुमान की गहरी भक्ति का प्रतीक है. पत्थर के सामने एक पूजा की थाली नदर आ रही है, जिसमें दीया, फूल और प्रसाद रखा गया है. तस्वीर के आस-पास एक जंगल है जिसमें गिरे हुए फल और लंबे पेड़ है.
ऋषभ शेट्टी का पहला लुक
View this post on Instagram
“>
तो वहीं इससे पहले अक्टूबर में ‘जय हनुमान’ के मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया था. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘त्रेता युग की प्रतिज्ञा, जो कलयुग में अवश्य पूरी होगी’. ऋषभ शेट्टी ने अपने अभिनय कौशल से ‘कांतारा’ में सभी को प्रभावित किया. जब वह इस पौराणिक कथा से प्रेरित फिल्म से जुड़े तो इसने फैंस की उम्मीदों को बढ़ा दिया.
हनु-मान 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी. इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. सुपरहीरो की भूमिका में तेजा सज्जा अभिनीत यह फिल्म प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जो पौराणिक सुपरहीरो पर केंद्रित है. प्रशांत भगवान इंद्र के बारे में एक फिल्म भी बना रहे हैं, जिसमें एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के बेटे मोक्षग्ना को दिखाया जाएगा.