Search

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत

New Delhi : टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आगामी दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. यह सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी. पंत की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

 

ऋषभ पंत इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेलते समय चोटिल हो गए थे. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ. हालांकि उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की, लेकिन चोट के कारण उन्हें आखिरी टेस्ट से पहले टीम से बाहर कर दिया गया.

 

पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में पंत की जगह विकेटकीपिंग की थी. वहीं एन जगदीशन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं.

 

वर्तमान में पंत बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. मेडिकल टीम ने अभी तक उन्हें फिटनेस की हरी झंडी नहीं दी है, जिससे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में उनकी टीम में वापसी संभव नहीं हो सकी.

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. भारत वर्तमान में तीसरे स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज तीनों मैच हारकर छठे स्थान पर है. इस सीरीज से टीम इंडिया को WTC अंक तालिका में सुधार का मौका मिलेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp