Search

IPL में नजर आएंगे ऋषभ पंत?, पोंटिंग बोले- पंत टीम की धड़कन

Sports Desk : भारतीय टीम के विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के 16वें सीजन में दिखेंगे. हालांकि वह मैच नहीं खेल पाएंगे. पिछले साल दिसंबर में हुए कार दुर्घटना में पंत चोटिल हो गए थे. हादसे के कारण वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं. पंत की जगह डेविड वॉर्नर दिल्ली की कप्तानी करेंगे. हालांकि दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि पंत टीम की धड़कन हैं और उनके लिए फ्रेंचाइजी ने खास योजना बनाई है. उन्होंने कहा, ``मेरी आदर्श दुनिया में पंत हर मैच में डगआउट में मेरे साथ बैठे होंगे. अगर यह ऐसा संभव नहीं हुआ तो हम हर संभव तरीके से उन्हें टीम का हिस्सा बनाएंगे. हम उनका नंबर अपनी कैप और टी-शर्ट पर रख सकते हैं. हम बस इतना ही स्पष्ट करना चाहते हैं कि पंत भले ही हमारे साथ नहीं होंगे, लेकिन वह हमारे लीडर हैं.``

वॉर्नर में टीम को चैंपियन बनाने की क्षमता

दिल्ली में पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी को लांच किया. पोंटिंग ने इस दौरान डेविड वॉर्नर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वॉर्नर में टीम को चैंपियन बनाने की क्षमता है. उनके नेतृत्व में टीम बेहतर करेगी. बता दें कि पिछले सीजन में दिल्ली से जुड़े थे. डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2021 सीजन के बाद अपनी टीम से बाहर कर दिया था. इसे भी पढ़ें : जल-जंगल-">https://lagatar.in/there-is-water-forest-land-only-then-we-exist-hemant-soren/">जल-जंगल-

जमीन है, तभी हमारा वजूद है : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp