बचपन से ही ऋषि को था अभिनय का शौक
alt="" width="700" height="700" /> ऋषि कपूर ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई के कैंपियन स्कूल में की थी. उन्होंने आगे की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से की. आपको बता दें कि बचपन से ही ऋषि की फिल्मों में रूची थी. इसका सबसे बड़ा कारण था कि उनके पिता और पूरा परिवार अभिनय के क्षेत्र में थे.
‘मेरा नाम जोकर’ में बच्चे का निभाया था किरदार
alt="" width="640" height="480" /> ऋषि कपूर बचपन से ही पिता के साथ सेट पर जाया करते थे. उन्होंने तो कई फिल्मों चाइल्ड एक्टर के रूप में काम भी किया है. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1970 में आयी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से की. इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था.
सही मायने में बॉबी’ से की अपने अभिनय की शुरुआत
alt="" width="650" height="518" /> मालूम हो कि सही मायने में ऋषि ने अपने अभिनय की शुरुआत 1973 में आयी फिल्म ‘बॉबी’ से की. इस फिल्म में डिम्पल कपाड़िया थी. आपको बता दें कि बॉबी फिल्म में शानदार अभिनय के लिए ऋषि कपूर को फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. ऐसा माना जाता है कि ऋषि कपूर ने हिंदी फिल्मों में रोमांस के युग की शुरुआत की थी. क्योंकि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक फिल्में ज्यादा की है. 1973 के बाद ऋषि कपूर ने कई हिंट फिल्में दी.
1974 में ऋषि और नीतू के बीच बढ़ी नजदीकियां
alt="" width="600" height="336" /> 1974 में ऋषि ‘जहरीला इंसान’ फिल्म में नजर आये. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य अभिनेत्री नीतू सिंह थी. हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही. खबरों की मानें तो अकर ऋषि सेट पर नीतू को छेड़ते रहते थे. इसलिए वो गुस्सा हो जाती थी. धीरे-धीरे उनकी नोंक-झोंक प्यार में बदल गयी. ऋषि और नीतू ने 1980 में दोनों ने शादी कर ली. ऋषि और नीतू के दो बच्चे रणवीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी है.
‘आ अब लौट चलें‘ को ऋषि कपूर ने किया था डायरेक्ट
ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. जिसमें अमर अकबर एंथोनी, सरगम, नसीब, प्रेम रोग, कुली ,चांदनी, हिना, अग्निपथ, कपूर एंड सन्स, मुल्क, द बॉडी आदि में शामिल हैं. इसके बाद ऋषि ने 1998 में आयी फिल्म ‘आ अब लौट चलें‘ को डायरेक्ट किया. ऋषि को 2008 में फिल्फेयर लाइव टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.2012 में आयी फिल्म अग्निपथ में किया था नेगेटिव रोल
alt="" width="650" height="500" /> 2012 में आयी फिल्म अग्निपथ में ऋषि ने खलनायक की भूमिका निभायी. ये रूप देखकर दर्शक हैरान हो गये. लेकिन उनका यह किरदार काफी पसंद भी किया गया. इस फिल्म के लिए ऋषि को आइफा बेस्ट निगेटिव रोल के लिए अवार्ड मिला था. इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ ऋतिक रोशन, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा थी.
4 साल तक ऋषि कपूर ने कैंसर से लड़ा जंग
alt="" width="800" height="448" /> ऋषि कपूर के लिए 2018 मुश्किलों से भरा रहा. दरअसल इसी साल उन्हें पता चला था कि उन्हें कैंसर है. जिसके बाद 11 महीने तक उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया, फिर भारत वापस लौटे थे. फरवरी 2021 से उनकी तबीयत फिर से खराब होने लगी. 30 अप्रैल को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. [wpse_comments_template]
Leave a Comment