Search

झारखंड सचिवालय सेवा संघ के नए बॉस बने रितेश कुमार, नई कार्यकारिणी का गठन

Ranchi : रांची स्थित पशुपालन भवन में रविवार को हुए मतदान के बाद झारखंड सचिवालयसेवा संघ की नई कार्यकारिणी के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस चुनाव में 882 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव

  • अध्यक्ष पद पर रितेश कुमार की जीत

 

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत प्रशाखा पदाधिकारी रितेश कुमार को 261 मतमिले, जिससे वे अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए.

  • महासचिव पद पर राजेश कुमार की जीत

 

विधि विभाग में कार्यरत राजेश कुमार पर सचिवालय सेवा संघ के सदस्यों ने महासचिव पद केलिए भरोसा जताया है.

 

चुनाव प्रक्रिया

 

चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, संगठन सचिव और कोषाध्यक्षसमेत विभिन्न पदों के लिए 31 उम्मीदवार मैदान में थे. मतदान के बाद देर रात चुनाव परिणाम कीघोषणा की गई. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जीत का जश्न मनाया और बधाइयां स्वीकार कीं ,

 

किस पद के लिए कौन जीते

संयुक्त सचिव - सोनी कुमारी, अमिता लकड़ा, पप्पू कुमार, आनंद कुमार, हेमनरायण सिंह. 

 

संगठन सचिव - अष्टमी बानरा, विनोद नायक, वैद्यनाथ मुर्मू, रजनीश शुक्ला, रविन्द्र बरनवाल. 

 

सचिव - चंद्रदीप एक्का, धर्मवीर कुमार. 

 

कोषाध्यक्ष- अवध भगत

 

उपाध्यक्षः- अनिल सरदार, प्रदीप पासवान सर, शशिकांत गोप, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार. 

 

महासचिव - राजेश कुमार सिंह

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp