Search

धनबाद : ज़िले में अमन, शांति के लिए 24 घंटे के अखंड कीर्तन का आयोजन

सीसीडब्लूओ कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में हो रहा अनुष्ठान, पुलिस प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना
Dhanbad : कोयलांचल में अमन शांति की बहाली के लिए शनिवार 19 अगस्त को सरायढेला स्थित सीसीडब्लूओ कॉलोनी के शिव मंदिर प्रांगण में 24 घण्टे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. आयोजन में शामिल मंदिर कमेटी के सदस्य गणेश ठाकुर ने कहा कि धनबाद जिला पूरी तरह अशांत है. आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. लोग डरे सहमे है. पुलिस प्रशासन मौन है. इसे देख कर ऐसा लगता है कि अब सब कुछ भगवान भरोसे ही है. इसलिए यह अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है. मंदिर कमिटी के सदस्य पंकज पांडे ने भगवान से पुलिस प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना की. यह">https://lagatar.in/dhanbad-poverty-was-becoming-an-obstacle-in-daughters-marriage-bada-garudwara-management-committee-held-hands/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : गरीबी बेटी की शादी में बन रही थी बाधा, बड़ा गरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने थामा हाथ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp