Search

Bigg Boss 15 में एंट्री के लिए रिया चक्रवर्ती को मिला करोड़ों का ऑफर, बनी शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट

LagatarDesk :   टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है. कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं. माना जा रहा है कि शो में जाने-माने सेलेब्स की एंट्री होने वाली है. जिसमें से कुछ के नाम तो कंफर्म हो चुके हैं. उनमें से एक नाम रिया चक्रवर्ती का भी है. इसी के साथ रिया इस सीजन की सबसे विवादित कंटेस्टेंट भी बन गयी हैं.

रिया को ऑफर हुआ बड़ा अमाउंट

रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को शो में हिस्सा लेने के लिए भारी भरकम अमाउंट ऑफर हुआ है. इंस्टाग्राम हैंडल बिग बॉस 15 के मुताबिक, एक हफ्ते के लिए रिया को  35-42 लाख मिलेंगे. वहीं एक दिन के लिए 5-6 लाख ऑफर किया गया है. अगर वो पूरे सीजन शो में रहती हैं तो उनको करोड़ों रुपये मिलेंगे. बता दें कि यह अब तक सबसे बड़ा अमाउंट है, जो किसी सेलेब्स को दिया गया है. फिलहाल अभी डील फाइनल नहीं हुई है. इसे भी पढ़े : 19">https://lagatar.in/19-year-old-terrorist-babar-confessed-the-truth-pakistan-army-gave-training/">19

साल के आतंकी बाबर ने कबूला सच, पाकिस्तानी सेना ने दी ट्रेनिंग, ISI ने उरी जैसी घटना दोहराने भेजा 

कुछ दिन पहले रिया को स्टूडियो के बाहर किया गया था स्पॉट

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही रिया को बिग बॉस 15 के स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था. जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि रिया की शो में एंट्री होगी. ऐसे में इस खबर से यह कंफर्म हो गया है कि बिग बॉस के घर में रिया नजर आयेंगी.

सुशांत के मौत के बाद ट्रेंडिंग नाम था रिया

रिया चक्रवर्ती 2020 में  सुशांत सिंह राजपूत के निधन की वजह से सुर्खियों में रही थीं. उस वक्त रिया एक ट्रेंडिंग नाम था. अगर वे बिग बॉस का हिस्सा बनती हैं तो शो को काफी फायदा होगा. शो की टीआरपी ग्रोथ अच्छी होगी. इसे भी पढ़े : 220">https://lagatar.in/transport-nagar-project-of-220-crores-will-now-be-completed-in-only-113-crores/">220

करोड़ वाला ट्रांसपोर्ट नगर प्रोजेक्ट अब सिर्फ 113 करोड़ में होगा कंप्लीट, बच गये 107 करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp