Lagatardesk : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक के बाद क्रिकेटर का नाम आरजे महविश के साथ जोड़ा जा रहा है. कई बार आरजे मैदान पर युजवेंद्र को सपोर्ट करते और उनके साथ मैच एंजॉय करते देखा गया है.
हाल ही में महविश ने अपने इंस्ट्राग्राम पर चहल की आईपीएल 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना कीआरजे महविश ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ अपने इंस्टा स्टोरी में एक पुरानी सेल्फी शेयर की,जिसमें उन्होंने लिखा – क्या प्रतिभाशाली व्यक्ति है,
View this post on Instagram
“>
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला, एक कारण से ही सही, असंभव . उन्होंने स्टैंड से भारतीय क्रिकेटर और उनकी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के साथ चीयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.
इसके कैप्शन में लिखा -अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए, हम सब आपके लिए यहां हैं, युजवेंद्र चहल
𝐉𝐮𝐬𝐭 𝐰𝐡𝐞𝐧 𝐢𝐭 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐬𝐭 🫡
A spell of the highest authority from #TATAIPL‘s leading wicket-taker, Yuzvendra Chahal 🪄#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL | @yuzi_chahal pic.twitter.com/D6tIejfmr0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
“>
आपके बता दे की युजवेंद्र चहल ने अपनी टीम पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह के विकेट लेकर (4/28) शानदार प्रदर्शन किया.
पंजाब ने आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे कम स्कोर को डिफेंड करके इतिहास रच दिया है.
आईपीएल 2025 के 31 वें मैच में पंजाब ने पहले 15.3 ओवर में 111 रन बनाए, जिसका पीछा करती हुई केकेआर को 15.1 ओवर में 95 रन पर ही ढेर कर दिया. पंजाब की जीत में अहम भुमिका निभाने वाले चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके. तो वहीं उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.