Patna: जब से मोदी सरकार ने जाति जनगणना कराने की बात कही है तब से विरोधी दल एनडीए पर हमलावर है. इंडी गठबंधन क्रेडिट लेने की बात कहते हुए मोदी सरकार को घेरने में लगी है. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला. तेजस्वी द्वारा जाति जनगणना को लेकर दिए बयान पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति समाजवाद की नहीं है. वे जातिवाद के रास्ते परिवारवाद की रोटी सेकने का माध्यम बनाए हैं. कहा कि लालू यादव और उनके परिवार को यह याद दिलाना आवश्यक है कि जिस ‘समाजवाद’ की दुहाई वे वर्षों से देते आए हैं, वह दरअसल एक विशेष जाति तक सीमित, संकुचित और स्वार्थपूर्ण एजेंडे का दूसरा नाम रहा है.
कहा कि समाजवाद की आड़ में इन्होंने वर्षों तक एक जाति विशेष को साधा और शेष समाज को हाशिये पर डालकर अपने राजनीतिक स्वार्थ की रोटियां सेकीं. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने की घोषणा की है. केंद्र की इस घोषणा के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे अपने दल और अपने पिता लालू यादव की बड़ी जीत करार दिया है.
लालू यादव ने दावा किया है कि वे पिछले तीन दशक से जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं. बिहार में भी उनके ही दबाव पर नीतीश कुमार ने जाति गणना कराया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाक़ी है. राजद समेत सभी दलों का लक्ष्य अगला विधानसभा चुनाव, जहां वे इस मुद्दे को उठाएंगे.
इसे भी पढ़ें- बिलावल भुट्टो ने भी माना, आतंकवाद का समर्थन कोई सीक्रेट नहीं